50 घंटे से जारी ऑपरेशन में DRG की बड़ी कार्रवाई, देशभर की एजेंसियों को जिसकी तलाश थी वो बशव राजू मुठभेड़ में ढेर, एक जवान शहीद
रायपुर/सुकमा, 21 मई।
छत्तीसगढ़ के घने अबूझमाड़ के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी मिली है। इस संयुक्त कार्रवाई में 26 नक्सलियों को मार गिराया गया है, जिनमें एक एक करोड़ का इनामी और नक्सलियों का शीर्ष नेता नम्बाला केशव राव उर्फ बशव राजू भी शामिल है।
मुठभेड़ की पुष्टि राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने करते हुए कहा कि यह ऑपरेशन सुरक्षा बलों की वीरता और रणनीतिक कौशल का परिणाम है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक जवान शहीद हुआ है जबकि एक अन्य घायल जवान खतरे से बाहर है।
बड़े नक्सली चेहरे का खात्मा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मारे गए नक्सलियों में कई वरिष्ठ कमांडर, DVCM और अन्य वांछित नक्सली भी शामिल हैं। सबसे बड़ी सफलता उस वक्त मिली जब मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों के जनरल सेक्रेटरी नम्बाला केशव राव उर्फ बशव राजू को भी मार गिराया गया। बशव राजू लंबे समय से राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों की हिट लिस्ट में सबसे ऊपर था और उस पर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित था।
DRG जवानों ने रचा इतिहास
इस ऐतिहासिक अभियान को अंजाम दिया है DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के जांबाज जवानों ने, जिनकी बहादुरी और जमीनी पकड़ के कारण यह सफलता संभव हुई। बस्तर रेंज के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, पिछले 50 घंटे से जंगल में सघन सर्च ऑपरेशन चल रहा है, और रुक-रुक कर फायरिंग अब भी जारी है।
राज्य सरकार की प्रतिक्रिया
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा, “यह केवल सुरक्षा बलों की नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश की जीत है। हमारे जवानों ने वो कर दिखाया है जो सालों से असंभव माना जा रहा था। शहीद जवान को श्रद्धांजलि और घायल जवान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
अबूझमाड़ में नक्सल विरोधी अभियान और तेज
राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान अभी समाप्त नहीं हुआ है। अबूझमाड़, बीजापुर, और सुकमा के जंगलों में सर्च ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा, ताकि बचे हुए नक्सलियों को भी पकड़ या खत्म किया जा सके। माना जा रहा है कि यह ऑपरेशन छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
शहीद जवान को नमन
इस वीरता भरे अभियान में एक जवान ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। राज्य सरकार ने उनके परिवार को सम्मान और सहायता देने की घोषणा की है।