Wednesday, May 21, 2025
खेल-जगत छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग सीजन-2 का आगाज 6 जून...

छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग सीजन-2 का आगाज 6 जून से, ‘वीरू 36’ मस्कट, ट्रॉफ़ी और जर्सी लॉन्च

-



दर्शकों के लिए टिकट फ्री, स्टेडियम तक आने-जाने के लिए बस सुविधा भी उपलब्ध

रायपुर। छत्तीसगढ़ के खेल प्रेमियों के लिए एक बार फिर रोमांच लौटने वाला है। छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (CCPL) के दूसरे सीजन का आयोजन 6 जून से 15 जून तक राजधानी रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा। टूर्नामेंट में प्रदेश की 6 प्रमुख फ्रेंचाइजी टीमें हिस्सा लेंगी। इस बार प्रतियोगिता का स्तर और भव्यता दोनों पहले से कहीं अधिक ऊंचे स्तर पर होगी।

मस्कट, ट्रॉफी और जर्सी का हुआ लोकार्पण

प्रतियोगिता के भव्य आगाज से पहले छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ की ओर से एक विशेष आयोजन किया गया, जिसमें CCPL का आधिकारिक मस्कट ‘वीरू 36’, प्रतियोगिता की रनिंग ट्रॉफी और आधिकारिक जर्सी का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर सभी 6 टीमों के खिलाड़ियों की सूची भी जारी की गई।

कौन-कौन सी टीमें होंगी मैदान में

इस बार जिन 6 टीमों के बीच क्रिकेट मुकाबला होगा, वे हैं:

  • बिलासपुर बुल्स
  • सरगुजा टाइगर्स
  • राजनांदगांव पैंथर्स
  • रायपुर राइनोज
  • बस्तर बिसोन्स
  • रायगढ़ लॉयंस

प्रत्येक टीम में प्रदेश के उभरते हुए युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जिससे उन्हें बड़े मंच पर प्रदर्शन का अवसर मिल सके।

प्रमुख अतिथियों की मौजूदगी

लॉन्च कार्यक्रम में BCCI के कोषाध्यक्ष प्रभतेज सिंह भाटिया, छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के डायरेक्टर बलदेव सिंह भाटिया, निदेशक विजय शाह, तथा संघ के अध्यक्ष जुबिन शाह विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी ने इस आयोजन को प्रदेश के क्रिकेट विकास के लिए ऐतिहासिक बताया।

दर्शकों के लिए बड़ी सौगात

टूर्नामेंट को जनसहभागिता से जोड़ने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने दर्शकों के लिए सभी मैचों में प्रवेश निशुल्क (फ्री टिकट) करने की घोषणा की है। साथ ही रायपुर शहर के विभिन्न स्थानों से स्टेडियम तक आने-जाने के लिए फ्री बस सेवा भी उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि अधिक से अधिक लोग इस आयोजन से जुड़ सकें और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर सकें।

“युवाओं के लिए बड़ा मंच है CCPL” — विजय शाह

“छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग का उद्देश्य प्रदेश के प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को एक ऐसा मंच देना है, जिससे वे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें। यह टूर्नामेंट सिर्फ प्रतियोगिता नहीं, एक अवसर है—खिलाड़ियों, दर्शकों और प्रदेश तीनों के लिए।”

प्रदेश में क्रिकेट को नई उड़ान

CCPL के आयोजन को लेकर पूरे प्रदेश में उत्साह का माहौल है। युवा खिलाड़ी इससे प्रेरित हो रहे हैं और खेलप्रेमी इस आयोजन की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं। राज्य सरकार और क्रिकेट संघ की पहल से यह आयोजन छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय क्रिकेट मानचित्र पर मजबूती से स्थापित कर रहा है।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news

मैं आपके गांव-घर का बेटा, प्रदेश को विकास की राह में ले जाना मेरा संकल्प: सीएम साय

जशपुर के ग्राम दोकड़ा के समाधान शिविर में शामिल हुए मुख्यमंत्री
- Advertisement -

पहाड़ी कोरवा के पीएम जनमन आवास में पहुंचे मुख्यमंत्री, हुआ जोरदार स्वागत

पहाड़ी कोरवा के पीएम जनमन आवास में पहुंचे मुख्यमंत्री परिवार ने पारंपरिक रीति रिवाज...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!