अंबिकापुर | लुण्ड्रा ब्लॉक
लुण्ड्रा ब्लॉक के ग्राम पंचायत उदारी में संचालित मुश्ताक एग्रो एजेंसी पर कृषि एवं राजस्व विभाग की संयुक्त जिला स्तरीय गन दस्ते ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया है। यह कार्रवाई अवैध रूप से खाद भंडारित कर उसे ऊंचे दामों में किसानों को बेचने की तैयारी की सूचना पर की गई।
विभाग को लगातार शिकायत मिल रही थी कि उक्त दुकान संचालक द्वारा नियमों के विरुद्ध बड़ी मात्रा में खाद का संग्रहण कर रखा गया है और उसे अधिक दाम पर बेचने की योजना बनाई जा रही है। मौके पर पहुंची विभागीय टीम ने छापेमारी कर इस बात की पुष्टि की और तत्काल कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया।
कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि किसानों को ठगने की मंशा से की गई इस तरह की गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। जिले में अब तक दो खाद-बीज दुकानों को सील किया जा चुका है।
विभाग ने साफ किया है कि आगामी खरीफ सीजन को देखते हुए खाद और बीज की उपलब्धता तथा वितरण पर कड़ी नजर रखी जा रही है, ताकि किसान समय पर उचित मूल्य पर खाद प्राप्त कर सकें।
कार्रवाई में कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मौजूद रही। टीम ने दुकानदार से आवश्यक दस्तावेज की मांग की, लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
जब्त किए गए खाद के नमूनों की जांच की जाएगी और नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
