Advertisement Carousel

बीजापुर में नक्सली आतंक की बर्बरता: आत्मसमर्पित नक्सली के परिजनों समेत तीन की गला घोंटकर हत्या, दर्जनभर ग्रामीणों का अपहरण


बीजापुर, 17 जून।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के ग्राम पेद्दाकोरमा (नयापारा) में मंगलवार शाम नक्सलियों ने एक बार फिर खूनी खेल खेलते हुए आम जनता में दहशत फैलाने की नीयत से तीन ग्रामीणों की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। मारे गए ग्रामीणों में एक आत्मसमर्पित नक्सली का परिवार भी शामिल है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, नक्सलियों ने घटना के दौरान सात अन्य ग्रामीणों के साथ मारपीट की, जिनमें एक छात्र भी घायल हुआ है। सभी घायलों को बाद में मुक्त कर दिया गया। हालांकि, करीब दर्जनभर ग्रामीणों को अगवा कर नक्सली अपने साथ जंगल की ओर ले गए हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। बीजापुर पुलिस द्वारा मौके की जांच की जा रही है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

आत्मसमर्पण की घटनाओं से बौखलाए नक्सली

बीते कुछ महीनों में बीजापुर और आसपास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। पुलिस का मानना है कि इन्हीं आत्मसमर्पणों से बौखलाए नक्सली अब पूर्व साथियों और उनके परिजनों को निशाना बना रहे हैं, ताकि क्षेत्र के अन्य नक्सलियों में भय पैदा किया जा सके।

जनजीवन पर असर

इस नृशंस हत्या और अपहरण की घटना के बाद पेद्दाकोरमा सहित आसपास के गांवों में डर और तनाव का माहौल है। ग्रामीणों ने सरकार से जल्द कार्रवाई और सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।


error: Content is protected !!