Advertisement Carousel

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 21 जून को करेंगे चरण पादुका योजना का शुभारंभ, जशपुर के तपकरा से होगी शुरुआत


12 लाख से अधिक तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को मिलेगा लाभ, सरकार करेगी 40 करोड़ रुपये की चरण पादुका वितरण योजना का क्रियान्वयन

745 करोड़ रुपये की तेंदूपत्ता खरीदी का भुगतान डीबीटी के माध्यम से, अब तक 300 करोड़ से अधिक की राशि खातों में

रायपुर, 18 जून 2025। छत्तीसगढ़ सरकार अपने एक और बड़े वादे को पूरा करने जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 21 जून को जशपुर जिले के तपकरा में आयोजित भव्य कार्यक्रम में चरण पादुका वितरण योजना का प्रदेशव्यापी शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत राज्य के 12 लाख 40 हजार तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों की महिलाओं को निःशुल्क चरण पादुका वितरित की जाएंगी।

सरकार ने इस योजना के लिए 40 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। यह योजना सीधे-सीधे संग्राहक परिवारों की गरिमा और सुविधा सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम पहल मानी जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता अंतिम पंक्ति तक न्याय और सुविधा पहुंचाना है। तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों का वनोपज आधारित आजीविका और राज्य की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान है। चरण पादुका वितरण केवल सामग्री नहीं, बल्कि सम्मान और सुरक्षा का प्रतीक है।

इस वर्ष अप्रैल के तीसरे सप्ताह से तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य शुरू हुआ था, जो अब सफलतापूर्वक पूर्ण हो चुका है। राज्य की 902 प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समितियों के माध्यम से 10,631 फड़ों में संग्रहण किया गया। प्रतिकूल मौसम के बावजूद 11.40 लाख से अधिक परिवारों ने 13.54 लाख मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहित किया, जिसकी कुल खरीदी राशि 745 करोड़ रुपये है।

इस राशि का भुगतान डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से संग्राहकों के बैंक खातों में किया जा रहा है। अब तक 300 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे खातों में अंतरित की जा चुकी है, शेष भुगतान की प्रक्रिया जारी है।

चरण पादुका योजना के शुभारंभ के साथ ही राज्य सरकार का एक और वादा पूरा होने जा रहा है, जो तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों के लिए राहत, सम्मान और सुविधा का प्रतीक बनेगा।


error: Content is protected !!