7 जुलाई को मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे ‘जवान-किसान-संविधान’ जनसभा को संबोधित
रायपुर, छत्तीसगढ़।
सुकमा नक्सली हमले में शहीद हुए एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे को श्रद्धांजलि अर्पित करने आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट उनके निवास पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त की और कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ की जनता इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है।
पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि शहीद आकाश गिरिपुंजे की शहादत प्रदेश कभी नहीं भूलेगा।
इसके पश्चात 7 जुलाई को रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित होने वाली ‘जवान-किसान-संविधान जनसभा’ की तैयारियों को लेकर आयोजन स्थल का निरीक्षण किया गया। इस जनसभा को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे संबोधित करेंगे।
निरीक्षण के दौरान कांग्रेस के नेता सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, एआईसीसी की सचिव जरिता लैतफ्लांग, सह सचिव विजय जांगिड़, पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव और पूर्व विधायक विकास उपाध्याय सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
