Advertisement Carousel

हत्या के बाद फ्लाइट से फरार आरोपियों को दिल्ली से लाया गया रायपुर


सूटकेस मर्डर की गुत्थी सुलझी, पत्नी और दो साथी निकले कातिल

रायपुर। राजधानी में सूटकेस में लाश मिलने के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया है कि मृतक अंकित की हत्या उसकी पत्नी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर की थी। तीनों आरोपियों ने 19 जून को इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में एक मकान किराए पर लिया था, जहां हत्या की साजिश को अंजाम दिया गया।

मूल रूप से हांडीपारा में रहने वाला अंकित कुछ समय से तनाव में था। आरोपियों ने हत्या के बाद शव को सूटकेस में भरकर ठिकाने लगाने की कोशिश की। इसके बाद तीनों फ्लाइट से रायपुर से फरार हो गए थे। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को ट्रैक कर दिल्ली से हिरासत में लिया और रायपुर लाया गया है।

पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर सकती है। प्रारंभिक पूछताछ में हत्या के पीछे आपसी संबंधों और पारिवारिक विवाद की बात सामने आई है।


error: Content is protected !!