Advertisement Carousel

नई दिल्ली में सहकारिता की राष्ट्रीय कार्यशाला में केदार कश्यप हुए शामिल



छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों की दी जानकारी, सहकारिता मॉडल को बताया सफल

रायपुर, 30 जून 2025
नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम के सभागार में आज केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में सहकारिता पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में देश के सभी राज्यों के सहकारिता मंत्री और विभागीय सचिव शामिल हुए। छत्तीसगढ़ से सहकारिता मंत्री केदार कश्यप और सहकारिता सचिव डॉ. सी. आर. प्रसन्ना ने हिस्सा लिया।

कार्यशाला में सहकारिता से समृद्धि योजनाओं को राज्यों में लागू करने की प्रगति और रणनीतियों पर चर्चा हुई। बताया गया कि देशभर की पैक्स समितियों, दुग्ध सहकारी समितियों और वनोपज समितियों को कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ की ओर से प्रस्तुत प्रगति रिपोर्ट में केदार कश्यप ने बताया कि अमित शाह की 25 अगस्त 2024 की रायपुर यात्रा के बाद राज्य में 750 नई मत्स्य, दुग्ध और वनोपज समितियों का गठन किया गया है। इसके अलावा 532 नई पैक्स समितियों का गठन प्रक्रियाधीन है।

अब तक एक लाख किसानों के कोऑपरेटिव बैंकों में नए खाते खोले जा चुके हैं और एक लाख किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) जारी किया गया है। राज्य के 6 जिलों में आदिवासी परिवारों को गाय वितरित करने की योजना तैयार की गई है।

कृषि ऋण के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि के तौर पर किसानों को अब तक 7500 करोड़ रुपये का अल्पकालीन ऋण वितरित किया गया है। वहीं धान बेचने वाले किसानों को 2058 पैक्स समितियों के माध्यम से माइक्रो एटीएम के जरिए 145 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।

राज्य में 2028 पैक्स समितियों का कंप्यूटरीकरण और डिजिटलीकरण भी पूरा किया जा चुका है, जिससे सहकारी संस्थाओं की कार्यप्रणाली और पारदर्शिता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।


error: Content is protected !!