रायपुर, 22 जुलाई 2025:
देशभर में मोबाइल चोरी कर ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का भंडाफोड़ हुआ है। रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में मोबाइल चोरी के एक मामले की जांच करते हुए पुलिस ने झारखंड और पश्चिम बंगाल से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मामला कैसे उजागर हुआ?
गुढ़ियारी इलाके से एक व्यक्ति का मोबाइल चोरी हुआ था, जिससे ₹99,000 की निकासी की गई। जांच में सामने आया कि आरोपी चोरी के मोबाइल से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर एटीएम से पैसे निकालते थे।
गिरोह की कार्यप्रणाली – तीन चरणों में वारदात:
- मोबाइल चोरी करना
- डिजिटल माध्यम से अकाउंट एक्सेस कर रकम ट्रांसफर
- एटीएम या अन्य माध्यम से कैश निकालना
अब तक की बड़ी जानकारी:
- आरोपी देश के 12 राज्यों में वारदात को अंजाम दे चुके हैं।
- मोबाइल डेटा खंगालने पर करोड़ों की ट्रांजैक्शन का पता चला है।
- 10 मोबाइल, 10 एटीएम कार्ड और ₹1 लाख नकद जब्त।
- गिरोह का नेटवर्क झारखंड और बंगाल से संचालित होता है।
- कई सदस्य अब भी फरार, पुलिस की छापेमारी जारी।
संयुक्त कार्रवाई का नतीजा:
गुढ़ियारी थाना और साइबर यूनिट की सतर्कता से गिरोह का पर्दाफाश हो सका। मामले का खुलासा रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने किया।
