Advertisement Carousel

अपने क्षेत्र को छोड़ बिरगांव की शराब भट्टी तक रोड बनवाने की अनुशंसा कर बैठे रायपुर उत्तर से भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा

विधायक पुरेन्दर का ‘विकास मॉडल’ सवालों के घेरे में!

रायपुर। विकास कार्यों को लेकर अक्सर बयानबाज़ी करने वाले रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा अब अपने ही क्षेत्र को भूल गए हैं। मामला तब गरमा गया जब विधायक मिश्रा ने बिरगांव नगर निगम क्षेत्र में स्थित देशी शराब दुकान तक पहुंच मार्ग बनाने के लिए बाकायदा आवेदन भेज दिया।

अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या रायपुर उत्तर विधानसभा में सभी सड़कें बन चुकी हैं? क्या वहां बिजली, पानी, सीवरेज, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी सभी मूलभूत ज़रूरतें पूरी हो चुकी हैं?

स्थानीय लोगों का कहना है कि – “विधायक जी को अब अपने क्षेत्र में करने को कुछ नहीं बचा, इसलिए उन्होंने अब दूसरे क्षेत्र की शराब दुकान तक सड़क बनवाने का ठेका ले लिया है!”

सवाल यह भी उठता है कि क्या जनप्रतिनिधियों का प्राथमिक दायित्व शराब दुकानों को सुविधा देना है या अपने क्षेत्र की जनता की बुनियादी ज़रूरतों को प्राथमिकता देना?

राजनीतिक हलकों में भी इस कदम को लेकर खामोशी नहीं है। कुछ लोग इसे “विकास का नया राजनीतिक एजेंडा” मान रहे हैं तो कुछ इसे “जनता से मुंह मोड़ने वाला रवैया” बता रहे हैं।
खैर विधायक और विधायक यह पत्र चर्चा का विषय बन गया हैं और फिजूल ही जगहँसाई हो रहीं।

error: Content is protected !!