Advertisement Carousel

पूर्व सीएम बोले – बाबू जी जेल गए, मैं जेल गया, अब बेटा गया… अगली बारी केंद्र सरकार की?

हरेली के दिन राजनीति का हल-बैल, 2 बयान मचा घमासान

रायपुर, 24 जुलाई
छत्तीसगढ़ में हरेली पर्व का उल्लास हर घर में गूंजा, बैलों की सींगों पर तेल लगा, गेड़ी चढ़े बच्चे झूमे, लेकिन राजधानी रायपुर में सियासत की बैलें भी खूब उछलीं।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सीएम हाउस में हरेली का पारंपरिक अंदाज़ में स्वागत किया — पूजा, हल पूजन, गीत-संगीत और गेड़ी डांस सब कुछ शामिल था।

लेकिन असली मसाला तो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया — उन्होंने हरेली के मौके पर मीडिया से बात करते हुए ऐसा राजनीतिक हल चलाया कि बयान की लकीरें दिल्ली तक खिंच गईं।

भूपेश बोले:
“जबसे होश संभाला, देखा बाबू जी जेल गए। फिर मुझे रमन सिंह ने जेल भेजा, उनकी सरकार गई। अब मेरे बेटे चैतन्य को मोदी जी ने जेल भेजा है… अब केंद्र की सरकार जाएगी।”

मतलब ये कि हरेली में भैंस का सींग चमकता है, और बघेल जी की भविष्यवाणी सत्ता के पतन की दिशा दिखाती है!

अब विपक्ष चुप तो नहीं रहता!
बीजेपी के कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने तंज कसते हुए कहा —
“भूपेश जी अपने दिव्य स्वप्नों में खोए हैं। हमारे नेता नंदकुमार साय के पैर तुड़वा दिए थे। लाठीचार्ज करवाया। अब हमें नसीहत दे रहे हैं? हरेली है, तिहार मनाइए – सियासत का हल खेत में मत चलाइए!”

कुल मिलाकर जहां पूरे प्रदेश में हरेली का उल्लास था, वहीं रायपुर में हरेली के बहाने बयानबाज़ी की बैलें खूब दौड़ीं। अब देखना ये है कि ये बैल सत्ता के खलिहान तक पहुँचते हैं या राजनीतिक कीचड़ में ही धंसे रह जाते हैं।

error: Content is protected !!