रायपुर, 05 अगस्त।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आज मंदिर हसौद थाना परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नया रायपुर, थाना प्रभारी आरंग और थाना प्रभारी मंदिर हसौद उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्य सड़कों के किनारे संचालित ढाबा मालिकों को बुलाकर कानून-व्यवस्था और सुरक्षा से जुड़े कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में अधिकारियों ने ढाबा संचालकों को सख्त शब्दों में चेताया कि किसी भी दशा में उनके प्रतिष्ठानों में गैरकानूनी गतिविधियों की अनुमति नहीं होनी चाहिए। विशेष रूप से यह निर्देश दिए गए कि—
- ढाबों में शराब का अवैध सेवन न कराया जाए।
- सभी ढाबे रात 12 बजे के बाद अनिवार्य रूप से बंद कर दिए जाएं।
- ढाबा परिसर में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएं, जो अंदरूनी हिस्सों के साथ-साथ मुख्य सड़क की ओर भी फोकस करें।
- किसी भी प्रकार की नशीली गतिविधियों या संदिग्ध लोगों की सूचना तुरंत संबंधित थाना पुलिस को दी जाए।
अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि इन नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर ढाबा संचालकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई का उद्देश्य क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाना और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
पुलिस की इस पहल को स्थानीय लोगों और ढाबा संचालकों ने सराहा है। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि पुलिस आमजन की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इसी तरह आगे भी सक्रिय रूप से काम करती रहेगी।
