Advertisement Carousel

उपमुख्यमंत्री ने आत्मसमर्पित माओवादी बहनों से राखी बंधवाकर निभाया वादा


सुकमा पुनर्वास केंद्र में भाईचारे, विश्वास और शांति का संदेश

सुकमा, 9 अगस्त। रक्षाबंधन के अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सुकमा के नक्सल पुनर्वास केंद्र में आत्मसमर्पित महिला नक्सलियों और बस्तर फाइटर्स की बहनों से राखी बंधवाकर अपना वादा पूरा किया। उन्होंने कहा कि पिछले माह यहां आने पर उन्होंने बहनों से वादा किया था कि रक्षाबंधन साथ मनाएंगे, और आज वह अवसर आ गया।

श्री शर्मा ने कहा, “सुकमा में रक्षाबंधन केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि सामाजिक जुड़ाव और स्थायी शांति का प्रतीक है। जब तक आपका भाई है, आपको किसी बात की चिंता नहीं करनी चाहिए। अपने परिचितों को भी समाज की मुख्य धारा में लौटने के लिए प्रेरित करें।” उन्होंने प्रशिक्षण, खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम और रायपुर भ्रमण की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। साथ ही, बहनों के किसी भी रिश्तेदार के जेल में होने पर उनसे मिलने की व्यवस्था कराने की बात भी कही।

कार्यक्रम के बाद पोदला उरस्कना वृक्षारोपण अभियान के तहत शहीद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरपूंजे और अन्य शहीदों के नाम पर पौधे लगाए गए।

इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की सदस्य दीपिका सोरी, जनप्रतिनिधि धनीराम बारसे, जिला पंचायत सदस्य हुंगाराम मरकाम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास सचिव भीम सिंह, बस्तर संभाग आयुक्त डोमन सिंह, आईजी बस्तर सुन्दरराज पी, डीआईजी कमलोचन कश्यप, एसपी किरण गंगाराम चव्हाण, डीएफओ अक्षय कुमार भोसले, अतिरिक्त कलेक्टर गजेन्द्र सिंह ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत मुकुन्द ठाकुर समेत वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व सुरक्षा बल के जवान मौजूद रहे।


error: Content is protected !!