Advertisement Carousel

धर्म परिवर्तन के शक पर रायपुर में बवाल, दो समुदाय आमने-सामने

रायपुर — राजधानी रायपुर के कुकुरबेड़ा इलाके में रविवार को धर्म परिवर्तन के शक पर जमकर बवाल हो गया। बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एक घर में चल रही प्रार्थना सभा पर धावा बोल दिया और प्रार्थना गृह का घेराव करते हुए बाहर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया।

बजरंग दल का आरोप है कि प्रार्थना के नाम पर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था, जबकि दूसरे समुदाय के लोगों ने इसे सामान्य धार्मिक सभा बताया। दोनों पक्षों के बीच जमकर नोकझोंक हुई और माहौल तनावपूर्ण हो गया।

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने भारी बल तैनात किया। इसके बावजूद सरस्वती नगर थाना के बाहर भी विवाद बढ़ गया, जहां बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने दूसरे समुदाय के कुछ लोगों के साथ मारपीट की।

पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को अलग किया और समझाइश दी। फिलहाल इलाके में शांति है, लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर निगरानी बढ़ा दी है।


error: Content is protected !!