बालोद। बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम लाटाबोड़ में 8 अगस्त को हुए चक्काजाम मामले में पुलिस ने 10 किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। किसानों ने खाद की मांग को लेकर लाटाबोड़ क्षेत्र के 7 गांवों से एकजुट होकर बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर चक्काजाम किया था। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा।
मामले की जानकारी के अनुसार, आंदोलन के दौरान किसानों और मौके पर मौजूद पुलिस बल के बीच बहस की स्थिति भी निर्मित हुई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 किसानों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 285, 126(2) और 189(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस का कहना है कि संबंधित सहकारी सोसायटी में खाद उपलब्ध थी और वितरण की प्रक्रिया भी चल रही थी, लेकिन प्रदर्शनकारी किसान बातचीत के लिए तैयार नहीं थे और सड़क जाम करने पर अड़े रहे।
पुलिस अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि मामले की जांच के बाद अन्य आंदोलनकारी किसानों पर भी कार्रवाई की जा सकती है। वहीं, इस घटनाक्रम के बाद क्षेत्र में किसानों के बीच रोष और चर्चा का माहौल है।
