Advertisement Carousel

धमतरी में तिहरा हत्याकांड, रायपुर के तीन युवकों की चाकू मारकर हत्या

धमतरी। मथुरा मोड़ स्थित अन्नपूर्णा ढाबा में बीती रात हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया। देर रात ढाबे में कुछ लोगों के बीच पहले से कहासुनी चल रही थी। इसी दौरान रायपुर से आए तीन युवक भी इस विवाद में शामिल हो गए। बात बढ़ते ही विवाद मारपीट में बदल गया और आधा दर्जन से अधिक लोगों ने रायपुर के युवकों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

हमले में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। एक साथ तीन हत्या की वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही अर्जुनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में संलिप्त होने के शक में आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लिया।

पुलिस का कहना है कि मृतकों की पहचान और घटना के पीछे की वजह की जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

error: Content is protected !!