Advertisement Carousel

12 घंटे में खुला आरंग हत्याकांड का राज, 6 आरोपी गिरफ्तार



खाने-पीने का लालच देकर बुलाया, फिर गमछा से गला घोंट कर दी हत्या

रायपुर/आरंग। थाना आरंग पुलिस ने ग्राम राटाकाट रोड के पास झुरमुट टीला में मिले अज्ञात युवक की हत्या का खुलासा महज 12 घंटे में कर दिया। पुलिस ने मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक की पहचान ग्राम भोथली निवासी 28 वर्षीय गिरिजाशंकर धीवर के रूप में हुई है, जो पेशे से राजमिस्त्री था।

झुरमुट में मिला शव

12 अगस्त की सुबह सूचना मिली कि ग्राम राटाकाट रोड, ढोलापारा नहर पुलिया के पास मिट्टी के टीले के झुरमुट में एक युवक का शव पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो शव चित्त अवस्था में था और शरीर पर चोट के निशान थे। गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। एफएसएल, डॉग स्क्वाड और सायबर सेल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया।
घटना स्थल से 50 मीटर दूर एक लावारिस मोटरसाइकिल मिली, जिससे मृतक की पहचान हुई।

पुराने विवाद से बनी हत्या की साजिश

जांच में पता चला कि मृतक और आरोपी मधुसूदन लोधी एक साथ राजमिस्त्री का काम करते थे और उनके बीच पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद था। रक्षाबंधन से पहले दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था। मधुसूदन को मृतक द्वारा उसकी पत्नी के सामने गाली-गलौज करने की बात खल गई और उसने बदला लेने की ठान ली।

शराब के बहाने बुलाकर की हत्या

पुलिस पूछताछ में मधुसूदन ने स्वीकार किया कि उसने अपने पांच साथियों – डीगेश्वर लोधी, अजय निषाद, नीलकंठ लोधी उर्फ बिल्ला, जयप्रकाश लोधी और कमल उर्फ भकलू लोधी – को पैसे का लालच देकर साजिश में शामिल किया। सभी ने 11 अगस्त को मृतक को हिसाब-किताब निपटाने के बहाने राटाकाट रोड नहर किनारे बुलाया। शराब पीते समय विवाद हुआ और सभी ने मिलकर मारपीट की। मधुसूदन ने गमछा से गिरिजाशंकर का गला घोंट दिया।

सबूत मिटाने की कोशिश

हत्या के बाद आरोपियों ने गमछा को हथमार तालाब में जला दिया और मृतक का मोबाइल झलमला तालाब में फेंक दिया। घटना के बाद सभी ने जश्न मनाते हुए पार्टी की। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल और दो मोबाइल बरामद किए हैं।

गिरफ्तारी और कार्रवाई

गिरफ्तार आरोपियों में –

  1. मधुसूदन लोधी उर्फ मधु (27) ग्राम भोथली
  2. डीगेश्वर लोधी (25) ग्राम ठाकुरदियापारा, आरंग
  3. जयप्रकाश लोधी (25) आरंग
  4. कमल उर्फ भकलू लोधी (20) अवंती चौक, आरंग
  5. अजय निषाद (18) रामनगर चौक, आरंग
  6. नीलकंठ लोधी (19) अवंती चौक, आरंग

कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, एएसपी क्राइम संदीप मित्तल, सीएसपी माना लंबोदर पटेल, डीएसपी क्राइम संजय सिंह, थाना प्रभारी राजेश सिंह और एसीसीयू प्रभारी परेश पाण्डेय सहित पुलिस टीम की विशेष भूमिका रही।


error: Content is protected !!