रायपुर, 14 अगस्त। राजधानी के मरीन ड्राइव पर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जोश और देशभक्ति का अद्भुत नज़ारा देखने मिला। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हजारों युवाओं के साथ स्वतंत्रता दौड़ लगाई और भारत माता व रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि तिरंगा हमारे पूर्वजों के संघर्ष और बलिदान का जीवंत प्रतीक है, और यह हमारी वीरता, शांति व समृद्धि की अमिट पहचान है। उन्होंने याद दिलाया कि आज़ादी लाखों-करोड़ों देशभक्तों के बलिदान से मिली है, और अब हमारा कर्तव्य है कि देश-प्रदेश को नई ऊँचाइयों पर ले जाएं।
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने इसे सिर्फ दौड़ नहीं, बल्कि आज़ादी के संघर्ष का प्रतीक बताया। कार्यक्रम में कई विधायक, जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
