Advertisement Carousel

स्वतंत्रता दिवस पर वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने किया ध्वजारोहण, दिया अमन और भाईचारे का संदेश

रायपुर, 15 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त डॉ. सलीम राज ने वक्फ बोर्ड कार्यालय में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान का गायन किया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए अमर वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

इस मौके पर बोर्ड सदस्य मोहम्मद फिरोज खान, वरिष्ठ अधिवक्ता फैसल रिजवी, रियाज हुसैन, प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी पवन कुमार और कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।

विभिन्न वक्फ संस्थानों में भी कार्यक्रम
डॉ. सलीम राज ने हजरत फातेहशाह मजार व मस्जिद टिकरापारा, दरगाह हजरत सैयद शेर अली आगा बंजारी वाले बाबा, दरगाह अस्पताल वाले बाबा और मस्जिद बोहरा समाज रायपुर में भी ध्वजारोहण किया। यहां बड़ी संख्या में मुतवल्ली, कमेटी पदाधिकारी और स्थानीय लोग शामिल हुए।

उन्होंने राष्ट्रीय पर्व पर आपसी एकता, अमन और भाईचारे को मजबूत करने का संदेश देते हुए देश की प्रगति में सभी के योगदान की अपील की। राज्य के विभिन्न जिलों में भी वक्फ संस्थानों द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए।


error: Content is protected !!