सुकमा।
जिले के बालक आश्रम पोटाकेबिन, पाकेला में 426 मासूम बच्चों की जिंदगी से खौफनाक खिलवाड़ का मामला सामने आया है। आश्रम में पदस्थ शिक्षक ने बच्चों के खाने में जहरीला केमिकल फिनाइल मिला दिया। सौभाग्य से बच्चों ने समय रहते खाने में बदबू पहचान ली और बड़ा हादसा टल गया।
अधीक्षक ने तत्काल खाना फेंककर अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। जांच में आरोपी शिक्षक धनंजय साहू की भूमिका सामने आई है। बताया जाता है कि उस पर पहले भी बच्चों से मारपीट का आरोप लग चुका है। फिलहाल आरोपी शिक्षक को हटाकर उसका कमरा सील कर जिला मुख्यालय लाया गया है।
घटना के बाद आदिवासी समाज में गहरा आक्रोश फैल गया है। बड़ी संख्या में लोग आश्रम पहुंचे और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। मामला तूल पकड़ता देख मौके पर डिप्टी कलेक्टर, DMC और BRC पहुंचे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मासूमों की जान से खेलने वाले शिक्षक को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो
