Advertisement Carousel

ED की बड़ी कार्रवाई : 4 करोड़ कैश और 10 किलो चांदी जब्त

रायपुर में 350 करोड़ का DMF घोटाला उजागर

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जिला खनिज न्यास (DMF) फंड में हुए 350 करोड़ रुपये के घोटाले का खुलासा किया है। दो दिनों तक चली ताबड़तोड़ कार्रवाई में एजेंसी ने 4 करोड़ रुपये नकद और 10 किलो चांदी बरामद की है।


ED ने रायपुर सहित प्रदेशभर में 28 ठिकानों पर छापेमारी की। इनमें ठेकेदारों, वेंडर्स और लाइजनरों के दफ्तरों और आवास शामिल हैं। जांच एजेंसी ने कई अहम दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस भी जब्त किए हैं, जिनके आधार पर पूरे घोटाले की परतें खुल रही हैं।


एजेंसी के अनुसार इस पूरे नेटवर्क का सीधा संबंध छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड (बीज निगम) से है। माना जा रहा है कि ठेकेदारों और वेंडर्स की मिलीभगत से ही DMF फंड में भारी गड़बड़ी की गई।
फिलहाल ED जब्त दस्तावेजों और डिजिटल साक्ष्यों की जांच कर रही है। आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे व गिरफ्तारी की संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है।

error: Content is protected !!