Advertisement Carousel

मीना बाजार बना जुएं का अड्डा, पुलिस प्रशासन को खबर पर हैं बेखबर


सूरजपुर। नवरात्र मेला के बहाने लगाए गए मीना बाजार में खुलेआम जुए का खेल चल रहा है। वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। मनोरंजन और मेल-मजे के नाम पर लगे इस मीना बाजार में हार-जीत का दांव लगाया जा रहा है।
भटगांव स्थित शिव मंदिर प्रांगण में लगे इस मेले का उद्देश्य श्रद्धालुओं और ग्रामीणों को मनोरंजन उपलब्ध कराना था, लेकिन अब यह जुए का बाजार बनकर रह गया है।


सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जहां जुएं का खेल चल रहा है, वहीं पास में पुलिस सहायता केंद्र भी बना है, मगर पुलिस को इसकी भनक तक नहीं है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि पुलिस सहायता केंद्र आखिर किसकी सहायता कर रहा है – आम जनता की या फिर जुआरियों की?
जुए के इस खेल ने मेले की गरिमा और धार्मिक आस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन तत्काल कार्रवाई करे और नवरात्र मेले की पवित्रता को बचाए।

यह मामला अब पुलिस और प्रशासन की भूमिका पर भी गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है।

error: Content is protected !!