राजनांदगांव/खैरागढ़।
गंडई थाना क्षेत्र के ग्राम रोड अतरिया में शुक्रवार देर रात एक हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। मामूली पैसों के विवाद में एक व्यक्ति ने शिक्षक दंपत्ति की बेरहमी से हत्या कर दी।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी भगवती गोंडा का मृतक बाबूलाल सोरी से करीब ₹10,000 रुपये को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। इसी रंजिश में आरोपी ने शुक्रवार की रात लगभग 3 से 4 बजे के बीच सोरी दंपत्ति के घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया।
पहले आरोपी ने सुनीता सोरी पर लकड़ी के बल्ले (बैट) से वार किया। चीख-पुकार सुनकर पति बाबूलाल सोरी उन्हें बचाने पहुंचे, लेकिन आरोपी ने उन पर भी बर्बर हमला कर दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही गंडई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आरोपी भगवती गोंडा को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल किया और बताया कि उसने ₹10,000 के लेन-देन के विवाद में यह कदम उठाया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए खैरागढ़-छुईखदान-गंडई पुलिस अधीक्षक ने विशेष जांच दल (SIT) गठित कर विवेचना शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बाबूलाल सोरी और उनकी पत्नी दोनों शिक्षक थे और अपने सौम्य व्यवहार के लिए गांव में सम्मानित थे। इस घटना ने पूरे गांव को सदमे और आक्रोश में डाल दिया है।
