Advertisement Carousel

यंग इंडियंस (Yi) रायपुर ने दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया अनोखा उत्सव

दिव्य उत्सव 3.0 : समावेशन और प्रतिभा का उत्सव

रायपुर, 12 अक्टूबर 2025।
कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) के अंतर्गत यंग इंडियंस (Yi) रायपुर चैप्टर द्वारा ‘दिव्य उत्सव 3.0 – समावेशन और प्रतिभा का उत्सव’ का शानदार आयोजन रविवार को वीआईपी रोड स्थित ओमाया गार्डन में हुआ।

यह आयोजन न केवल खुशियों और रचनात्मकता का प्रतीक बना, बल्कि समाज में समावेशन और समान अवसर का सशक्त संदेश भी छोड़ गया।


इस विशेष अवसर पर रायपुर और आसपास के सात विशेष विद्यालयों — प्रेरणा स्कूल, प्रज्ञा स्कूल, मथपुरेना स्कूल, आकांक्षा स्कूल, कोपलवाणी स्कूल, अर्पण दिव्यांग स्कूल और प्याली फाउंडेशन — के 250 से अधिक दिव्यांग विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। मंच पर प्रस्तुत संगीत, नृत्य, नाटक और कला प्रदर्शन ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।


कार्यक्रम के दौरान Yi रायपुर चेयर गौरव अग्रवाल और को-चेयर श्री पंकज सोमानी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि “दिव्य उत्सव केवल एक सांस्कृतिक आयोजन नहीं, बल्कि वह प्रयास है जो समाज को संवेदनशीलता, सम्मान और समानता के मार्ग पर आगे बढ़ाता है।”


एक्सेसिबिलिटी वर्टिकल की पूरी टीम — सुश्री अवनीत छाबड़ा (चेयर), सुश्री अंकिता गर्ग और सुश्री अंजली केजरीवाल (को-चेयर) — ने आयोजन की जिम्मेदारी बखूबी निभाई। टीम के समर्पण से यह कार्यक्रम अत्यंत सफल और प्रेरणादायी बना।


कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा प्रेरणादायक वक्ता प्रतीक खंडेलवाल का सत्र, जिसमें उन्होंने बच्चों को आत्मविश्वास, सकारात्मक सोच और जीवन में हार न मानने का संदेश दिया। उनका उद्बोधन पूरे हॉल में उत्साह और ऊर्जा का संचार कर गया।


मंचीय प्रस्तुतियों के साथ-साथ बच्चों के मनोरंजन के लिए जादू शो, फेस पेंटिंग, बलून स्टॉल, फन गेम्स और रैम्प वॉक जैसी गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। बच्चों की मुस्कुराहटों और उल्लास ने पूरे आयोजन स्थल को उत्सवमय बना दिया।


इसके अलावा विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए 10 रचनात्मक स्टॉल लगाए गए, जिनमें हस्तनिर्मित सजावट सामग्री, पेंटिंग्स, मिट्टी के खिलौने, ग्रीटिंग कार्ड्स, क्राफ्ट आइटम्स, कैंडल्स, जूट उत्पाद, प्लांट पॉट्स और इको-फ्रेंडली वस्तुएं शामिल थीं। आगंतुकों ने इन उत्पादों को खूब सराहा और बच्चों के हुनर की प्रशंसा की।


इस अवसर पर यंग इंडियंस रायपुर की टीम ने कहा कि ‘समावेशन दया नहीं, समानता है; और एक्सेसिबिलिटी कोई उपकार नहीं, बल्कि अधिकार है।’


कार्यक्रम ने यह स्पष्ट किया कि जब समाज साथ चलता है, तो कोई भी व्यक्ति ‘विशेष’ नहीं बल्कि ‘समान’ होता है।


‘दिव्य उत्सव 3.0’ ने न केवल प्रतिभा का मंच प्रदान किया, बल्कि यह दिखाया कि संवेदनशील सोच और सामूहिक प्रयास से हर जीवन में रोशनी और सम्मान का दीप जलाया जा सकता है।

error: Content is protected !!