रायपुर, 15 अक्टूबर 2025।
कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) के यंग इंडियंस (Yi) रायपुर चैप्टर द्वारा “An Evening with Vikrant Massey” कार्यक्रम का भव्य आयोजन होटल हयात, रायपुर में किया गया। इस खास शाम में करीब 200 सदस्य शामिल हुए।
कार्यक्रम का संचालन Yi लर्निंग वर्टिकल के चेयर शुभम अग्रवाल, को-चेयर नताशा अग्रवाल और पालश खंडेलवाल ने किया। वहीं Yi रायपुर चैप्टर के चेयर गौरव अग्रवाल और को-चेयर पंकज सोमानी की उपस्थिति ने आयोजन को और खास बना दिया।
अभिनेता विक्रांत मैसी ने मंच से अपने जीवन और करियर की प्रेरक यात्रा साझा की। उन्होंने बताया कि 2007 में टीवी शो Dhoom Machaao Dhoom से शुरुआत के बाद उन्होंने Balika Vadhu, Qubool Hai जैसे धारावाहिकों में अभिनय किया, और फिर 2013 में Lootera फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा।
विक्रांत ने A Death in the Gunj (2017) में ‘शूटू’ के किरदार से पहचान बनाई और Chhapaak, Haseen Dillruba व Love Hostel जैसी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता। उनकी फिल्म 12th Fail (2023) ने उन्हें राष्ट्रीय पहचान दिलाई और इसके लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्टर मिला।
उन्होंने युवाओं को संदेश दिया –
“संघर्ष हर सफर का हिस्सा है, लेकिन जो अपने लक्ष्य के प्रति सच्चे रहते हैं, वही सफलता पाते हैं।”
कार्यक्रम के अंत में विक्रांत ने हर दिल को छूने वाली पंक्तियाँ सुनाईं —
“हार नहीं मानूँगा, रार नहीं ठानूँगा, काल के कपाल पर लिखता मिटाता हूँ, गीत नया गाता हूँ।”
Yi रायपुर द्वारा आयोजित यह शाम प्रेरणा, संवाद और सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रही — जिसने उपस्थित हर व्यक्ति के मन में नई ऊर्जा भर दी।
