Advertisement Carousel

सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल, पुलिस ने बदमाशों को भेजा जेल



भिलाई। वैशाली नगर थाना क्षेत्र में देर रात कुछ बदमाशों द्वारा सड़क पर लग्जरी गाड़ी खड़ी कर बर्थडे मनाने का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया। वीडियो में आरोपी खुलेआम सड़क पर केक काटते और जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह दबंगई भरा जश्न जिले के निगरानी बदमाशों की मौजूदगी में मनाया गया था।


जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। आदतन अपराधियों की श्रेणी में आने के कारण उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।


सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि इस तरह की हरकतें करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

error: Content is protected !!