छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा चेवेल्ला मंडल के मिर्जागुड़ा के पास हैदराबाद-बीजापुर हाईवे पर हुआ, जब तेज रफ्तार में जा रहा एक टिपर ट्रक सामने से आ रही यात्री बस से टकरा गया।
टक्कर इतनी भयंकर थी कि ट्रक पलटकर बस के ऊपर गिर गया, और उसमें भरी गिट्टी बस यात्रियों पर जा गिरी। मौके पर चीख-पुकार मच गई।
पुलिस के अनुसार, मृतकों में 18 यात्री, बस चालक और ट्रक चालक शामिल हैं। मृतकों में एक साल का बच्चा, 11 महिलाएं और 9 पुरुष हैं। वहीं 24 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 5 की हालत नाजुक बताई जा रही है।
घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन राहत-बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
