Advertisement Carousel

बिहार चुनाव पर छत्तीसगढ़ में जुबानी जंग — अजय चंद्राकर ने कसा तंज, दीपक बैज बोले- झूठ पर नहीं चलती सरकार


रायपुर।
कांग्रेस के “वोट चोर गद्दी छोड़ो” हस्ताक्षर अभियान के बीच छत्तीसगढ़ की राजनीति में अब बिहार विधानसभा चुनाव की गूंज सुनाई देने लगी है।


भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि “कांग्रेस को बिहार में चुनाव का बहिष्कार करना चाहिए था, क्योंकि वहां उसकी कोई हैसियत नहीं है। कांग्रेस के पास अपना घोषणा पत्र तक नहीं है, वह तेजस्वी यादव के दम पर चुनाव लड़ रही है। अगर उन्हें चुनाव प्रक्रिया पर इतना विरोध था तो पहले क्यों नहीं बोले, अब क्यों विरोध कर रहे हैं?”


इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने करारा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि “कांग्रेस बिहार में पूरी दमदारी और मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है। भाजपा ने बिहार में 20 साल तक शासन किया, लेकिन युवाओं को रोजगार नहीं दे पाई। प्रधानमंत्री ने 2014 में एक चीनी मिल शुरू करने की घोषणा की थी, लेकिन 2025 आ गया और आज तक उस पर कोई जवाब नहीं है। झूठ बोलकर सरकार नहीं चलती, बिहार की जनता अब भाजपा को उखाड़ फेंकने को तैयार है।”


छत्तीसगढ़ में चल रहे कांग्रेस के इस अभियान के बीच बिहार चुनाव को लेकर सियासी बयानबाज़ी ने प्रदेश की राजनीति में नई गरमाहट ला दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!