Advertisement Carousel

GGU कैंपस में छात्र की संदिग्ध मौत, अब तक साफ़ नहीं हादसा, हत्या या सुसाइड



बिलासपुर के गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय कैंपस में छात्र अर्सलन अंसारी की मौत के मामले में अब भी संशय की स्थिति बनी हुई है। घटना को कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि छात्र की मौत हादसा थी, हत्या या सुसाइड।


पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्र के सिर पर अंदरूनी चोट की पुष्टि हुई है, हालांकि रिपोर्ट में मौत के सही कारण का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस अब फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे घटना की सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।


छात्र की मौत के कारणों को स्पष्ट करने के लिए डायटम टेस्ट के लिए सैंपल भेजा गया है। सूत्रों के अनुसार, डायटम टेस्ट रिपोर्ट से यह तय हो पाएगा कि अर्सलन की मौत पानी में डूबने से हुई या किसी अन्य कारण से।


एसएसपी रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में पुलिस जांच में जुटी हुई है। अब तक कई छात्रों और विश्वविद्यालय अधिकारियों से पूछताछ हो चुकी है, जिसमें कुलपति (VC) से भी सवाल-जवाब किए गए हैं।


गौरतलब है कि अर्सलन अंसारी GGU में स्नातक का छात्र था। उसका शव कुछ दिन पहले विश्वविद्यालय परिसर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। घटना के बाद से छात्र संगठनों और परिजनों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!