प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप, कहा – प्रत्याशियों को डरा-धमका कर करवाई गई नाम वापसी
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव का माहौल गरमाता जा रहा है। इस बीच, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बड़ा बयान देकर सियासी हलचल तेज कर दी है। सरायपाली में चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि “बसना में बहुत बड़ा डील हुआ है, जिसका जल्द खुलासा किया जाएगा। पूरा प्रदेश इसे देखेगा।”
दीपक बैज ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “एक साल में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है। प्रदेश में विकास कार्य ठप हैं, जनता हाहाकार कर रही है, लेकिन भाजपा अपनी नाकामी छिपाने के लिए कांग्रेस पर आरोप लगा रही है।”
भाजपा पर चुनाव में धांधली के आरोप
दीपक बैज ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार “कांग्रेस प्रत्याशियों को डरा-धमका रही है, उनकी खरीद-फरोख्त कर रही है, नामांकन फार्म निरस्त करवाने और प्रत्याशियों को चुनाव मैदान से हटाने के हथकंडे अपना रही है।” उन्होंने कहा कि रायगढ़ और बसना में कई प्रत्याशियों को दबाव डालकर नाम वापस लेने पर मजबूर किया गया।
बसना में निर्विरोध निर्वाचित भाजपा पर सवाल
बसना नगर पंचायत में भाजपा के निर्विरोध निर्वाचित होने के मुद्दे पर बैज ने कहा कि यह सामान्य प्रक्रिया नहीं है, बल्कि “इसके पीछे बड़ा राजनीतिक सौदा हुआ है।” उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस जल्द इस डील का खुलासा करेगी।
रायगढ़ में “गुंडाराज” का आरोप
रायगढ़ में भी कांग्रेस के दो प्रत्याशियों का नाम वापस कराने का आरोप लगाते हुए बैज ने कहा कि “यहां भाजपा नेता ओपी चौधरी के संरक्षण में गुंडाराज चल रहा है। भाजपा लोकतंत्र का गला घोंटने में लगी है।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मामले को निर्वाचन आयोग तक ले जाएगी और भाजपा के आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराएगी।