Advertisement Carousel

बीरगांव उरकुरा क्षेत्र में प्रदूषण से रहने लायक नहीं रहा माहौल, भाजपा नेता के सूरज ने फैक्ट्री बंद करने की मांग की


रायपुर, बिरगांव: बिरगांव उरकुरा क्षेत्र में बढ़ते औद्योगिक प्रदूषण से स्थानीय लोग गम्भीर परेशानियों का सामना कर रहे हैं। भाजपा नेता के सूरज ने बताया कि प्रदूषण के कारण लोगों में श्वास संबंधी और अन्य बीमारियाँ बढ़ रही हैं और कई निवासी अपने घर छोड़कर जाने को मजबूर हो गए हैं।


सूरज ने कहा, “अविनाश वाटिका एवं आसपास के इलाके के निवासियों ने लगातार मुझसे संपर्क कर समस्या बताई है। जितनी भी ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयाँ हैं, उन्हें तत्काल यहां से हटाया जाए या उनका शटडाउन किया जाए — अन्यथा हम उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। जरूरी पड़ा तो नगर निगम बिरगांव का घेराव भी किया जाएगा।”


उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्रवासियों की सेहत को देखते हुए प्रशासनिक कार्रवाई अनिवार्य है। सूरज ने प्रशासन से अपील की है कि प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों की पर्यावरण प्रमाणन और एप्रोवल की जांच कराई जाए तथा तुरंत राहत कार्य और निगरानी तेज की जाए।

error: Content is protected !!