रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। ईडी के रायपुर ज़ोनल कार्यालय ने चैतन्य बघेल की करीब 61.20 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है।
ईडी ने बताया कि कुर्क की गई संपत्तियों में 364 आवासीय प्लॉट, कृषि भूमि, बैंक खातों में जमा राशि और फिक्स्ड डिपॉज़िट (एफडी) शामिल हैं। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) 2002 के प्रावधानों के तहत की गई है।
एजेंसी के अनुसार, इस मामले में अब तक कुल 276.20 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क की जा चुकी हैं। ईडी की जांच में सामने आया है कि शराब बिक्री और सप्लाई से जुड़ी कथित अनियमितताओं से जुटाई गई राशि को निवेश और संपत्ति के रूप में इस्तेमाल किया गया था।
