Advertisement Carousel

10 राज्यों में ED की बड़ी कार्रवाई — रावतपुरा मेडिकल कॉलेज पर रेड, डायरेक्टर के घर भी दबिश


मेडिकल कॉलेज मान्यता घोटाले में तेजी आई जांच, मनी-लॉन्ड्र‍िंग के एंगल पर 15 ठिकानों की तलाशी


रायपुर/नई दिल्ली। मेडिकल कॉलेजों को मान्यता दिलाने के नाम पर हुई कथित रिश्वतखोरी और फर्जी निरीक्षण रिपोर्ट तैयार करने वाले घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को देशभर में ताबड़तोड़ छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान नवा रायपुर स्थित श्री रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज पर दबिश के साथ ही कॉलेज डायरेक्टर के घर और संबंधित अन्य स्थानों पर भी तलाशी की गई।


ईडी की यह संयुक्त कार्रवाई एक ही समय में 10 राज्यों के 15 ठिकानों पर चल रही है।
सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसी को संदेह है कि मेडिकल कॉलेजों को नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) से मान्यता दिलाने के लिए फर्जी फैकल्टी, फर्जी मरीज और घोटालेबाज निरीक्षण रिपोर्ट के जरिए करोड़ों रुपये की रिश्वत ली गई। इन पैसों को हवाला और अन्य बैंकिंग माध्यमों से सफेद करने (मनी-लॉन्ड्र‍िंग) के सबूत मिलने के बाद ED की कार्रवाई शुरू की गई है।


CBI पहले कर चुकी है गिरफ्तारी
इसी मामले में जुलाई 2025 में CBI ने 6 आरोपियों को अरेस्ट किया था, जिनमें 3 डॉक्टर भी शामिल थे। CBI की प्राथमिकी में कुल 35 लोगों को आरोपी बनाया गया था, जिसमें विभिन्न राज्यों के मेडिकल कॉलेज प्रबंधन, निरीक्षण दल के सदस्य और मंत्रालय से जुड़े लोग शामिल हैं। आरोप है कि निरीक्षण में फेल होने की आशंका को देखते हुए 55 लाख रुपये की रिश्वत लेकर अनुकूल रिपोर्ट दिलाने का सौदा किया गया था।
पूरी मेडिकल शिक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में
विशेषज्ञों का कहना है कि यह मामला सिर्फ एक कॉलेज या एक राज्य तक सीमित नहीं है।

छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत कई राज्यों के मेडिकल कॉलेजों की मान्यता प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो गए हैं।


यदि आरोप साबित होते हैं, तो यह साफ होगा कि निजी मेडिकल शिक्षा में मान्यता निरीक्षण एक संगठित भ्रष्टाचार रैकेट में तब्दील हो चुका है, जिसका सीधा असर छात्रों और मरीजों की सुरक्षा पर पड़ सकता है।


ईडी की टीम वित्तीय लेनदेन, इलेक्ट्रॉनिक डाटा, बैंक खातों और हवाला नेटवर्क की जांच कर रही है। एजेंसी को कई संदिग्ध दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड मिले हैं, जिसके आधार पर आने वाले दिनों में और भी बड़ी कार्रवाई और गिरफ्तारी संभव मानी जा रही है।

error: Content is protected !!