Advertisement Carousel

फरार सूदखोर रोहित–तोमर की तलाश तेज: सूचना देने पर ₹5,000 इनाम, पुलिस ने किया शहर में अलर्ट जारी


रायपुर। राजधानी में कुख्यात सूदखोर रोहित और टोमर की तलाश में पुलिस ने बड़ा अभियान छेड़ दिया है। लंबे समय से फरार दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रायपुर पुलिस ने अब ₹5,000 का इनाम घोषित किया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सूत्र का नाम और पहचान 100% गोपनीय रखी जाएगी, किसी भी तरह की जानकारी केवल सुरक्षा घेरे में ही उपयोग की जाएगी।


सूत्रों के अनुसार रोहित–तोमर द्वारा सूदखोरी के कई मामलों में दबाव, धमकी और आर्थिक शोषण की शिकायतें पुलिस तक पहुंच चुकी थीं। लगातार जांच के बाद गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ, लेकिन दोनों आरोपी भूमिगत हो गए। इसके बाद पुलिस ने शहरभर में अलर्ट जारी करते हुए गिरफ्तारी अभियान और तेज कर दिया है।


यदि किसी व्यक्ति के पास रोहित या टोमर के छिपे होने के स्थान, संपर्क, गतिविधि या किसी भी प्रकार की जानकारी हो, तो तुरंत नजदीकी थाने या संबंधित टीम को सूचित करें। पुलिस का कहना है कि “सुराग देने वाले की पहचान सुरक्षित है — किसी भी कीमत पर उजागर नहीं की जाएगी।”
सूत्र बताते हैं कि शहर के कई थानों, क्राइम ब्रांच और खुफिया इकाइयों को रियल-टाइम इनपुट ट्रैकिंग पर लगाया गया है। संदिग्ध इलाकों में दबिश और CCTV फुटेज खंगालने का सिलसिला जारी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि “कानून से भागना ज्यादा दिन मुश्किल नहीं — जल्द गिरफ्तारी होगी।”

error: Content is protected !!