दुर्ग।
दुर्ग जिले के भटगांव, जेवरा–सिरसा में आयोजित भव्य समारोह में स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. पं. सीताराम शर्मा की प्रतिमा का अनावरण किया।
मंत्री यादव ने उन्हें समाजसेवा, आध्यात्मिकता, कथावाचन और ज्योतिष विद्या में अद्वितीय दक्षता रखने वाले बहुआयामी व्यक्तित्व के रूप में स्मरण किया और कहा कि स्व. शर्मा का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।
समारोह के दौरान मंत्री यादव ने मंच पर उपस्थित स्व. शर्मा के छोटे सुपुत्र पं. कृष्णमूर्ति शर्मा, जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक, आचार्य मनीष शर्मा सहित परिवारजनों का सम्मान किया। प्रतिमा निर्माण करने वाले कलाकारों को भी शॉल–श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
मंत्री ने बताया कि छात्र जीवन में स्व. शर्मा तिरंगा रैलियों की अग्रिम पंक्ति में नेतृत्व करते थे, जिससे उनकी देशभक्ति और दृढ़ संकल्प स्पष्ट झलकता है।
मंच से मंत्री यादव ने बड़ी घोषणाएँ भी कीं—
संस्कृत विद्या मंडलम् के माध्यम से 1 वर्ष में 100 कर्मकाण्डी पंडित तैयार किए जाएंगे, ताकि शुद्ध उच्चारण और वैदिक 16 संस्कारों की परंपरा सुरक्षित और संरक्षित रह सके।
हाई स्कूल जेवरा–सिरसा का नामकरण स्व. पं. सीताराम शर्मा के नाम पर किया जाएगा।
भटगांव ग्राम पंचायत के लिए आहता और स्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई।
समारोह में स्वतंत्रता सेनानी के परिजन, जनप्रतिनिधि, सामाजिक प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान जोरदार तालियों के साथ घोषणाओं का स्वागत किया गया और पूरे क्षेत्र में उत्सवी माहौल देखने को मिला।
