अम्बिकापुर / छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ सरगुज़ा के जिला इकाई की बैठक केदारपुर स्कूल में आयोजित हुआ। इस दौरान विकासखण्ड वार समस्याओं पर चर्चा, आंदोलन के दौरान जिले की स्थिति पर समीक्षा करते हुए प्रांतीय पदाधिकारी बनने पर हरेंद्र सिंह व ऋषिकेश उपाध्याय का सरगुज़ा जिला इकाई द्वारा स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रांतीय उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने कहा कि अविभाजित सरगुज़ा के जिला अध्यक्ष से अब प्रांत स्तर पर सरगुज़ा व प्रदेश के शिक्षाकर्मी का नेतृत्व का सौभाग्य मिला है यह सरगुज़ा के शिक्षाकर्मियों का स्नेह है। शिक्षाकर्मियों की समस्याओं को हर स्तर पर सदैव उठाते रहूँगा । हरेंद्र सिंह ने 20 नवंबर से 4 दिसम्बर तक चले आंदोलन की समीक्षा पर बोलते हुए कहा कि हमारा आंदोलन ऐतिहासिक रहा। लोग स्वस्फूर्त जुड़े थे इस बार साथ ही नारी शक्ति ने हर कदम पर आगे आकर मोर्चा संभाला है। अब सरकार पर दबाव है हमारी मांगो पर। आने वाले समय मे सरकार की ओर से सकारात्मक निर्णय जरूर आएगा।
प्रांतीय सहसचिव ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि आपका स्नेह, आपका विश्वास ही पूंजी है। इसे मैं कभी भूल नही सकता। जब तक संविलियन न मिल जाये हमारा आक्रोश बरकरार रहेगा। संगठन को जंहा भी मेरी जरूरत होगी हर जगह मैं उपस्थित रहूँगा।
कार्यक्रम में सम्भागीय मीडिया प्रभारी अमित सिंह व कमलेश सिंह का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में सरगुज़ा जिला अध्यक्ष मनोज वर्मा ने प्रांतीय पदाधिकारियों द्वय का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। जिला स्तरीय बैठक में मनोज वर्मा ने सरगुज़ा जिले से हरेंद्र सिंह को प्रांतीय उपाध्यक्ष बनाये जाए पर प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा को को आभार दिया। मनोज वर्मा ने जिले में कार्यरत शिक्षाकर्मियों के यरियर्स भुगतान, सी पी एफ की नियमित कटौती सहित सभी विभागों के समय पर वेतन भुगतान हेतु प्रांतीय निकाय द्वारा पहल की जाए ऐसा मांग की ।मनोज वर्मा ने कहा कि तीन महीने से एस एस ए का वेतन भुगतान लम्बित है इससे शिक्षाकर्मियों में काफी आक्रोश है। साथ ही सीतापुर के साथियों का सीपीएफ कटौती की राशि सहित जिले के अन्य विकासखण्डों की राशि प्रविष्टि अद्यतन नही हो सकी है है काफी खेदजनक है। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष काजेश घोष ने किया।
इस दौरान अमित सिंह, नाजिम खान, संजय चौबे, अंजनी सिंह, रामबिहारी गुप्ता ,रोहिताश शर्मा,करन जोगी, सुरित राजवाड़े, संजय अम्बष्ट, रणबीर सिंह चौहान, जवाहर खलखों, शुशील मिश्रा, रमेश यागिक, अजय मिश्रा , राकेश पांडे, लखन राजवाड़े, ओमप्रकाश सहित जिले के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
