Advertisement Carousel

15 दिनों के लिए बंद रहेगी केशकाल घाटी, जानिए किस रूट पर चलेगी गाड़ियां

कोंडागांव : जिला प्रशासन ने केशकाल घाटी मार्ग को आज से 25 नवंबर तक 15 दिनों के लिए बंद करने का निर्णय लिया है. इस अवधि में घाटी के 6 प्रमुख मोड़ों का नवीनीकरण कार्य किया जाएगा, जिसकी अनुमानित लागत 19 करोड़ 61 लाख रुपये है. यह कदम केशकाल घाट पर लगातार लगने वाले जाम की समस्या को हल करने और सुरक्षित यातायात को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.

ऐसे रहेगी यातायात व्यवस्था

केशकाल घाट मार्ग पर छोटे वाहन जैसे कार और दुपहिया वाहन रायपुर से जगदलपुर की ओर जा सकेंगे, लेकिन जगदलपुर से रायपुर की ओर आने वाले इन वाहनों को बटराली–गोबरहीन–गढ़धनोरा–रांधा–उपरमूरवेंड–मुरनार होते हुए कांकेर–धमतरी–रायपुर का वैकल्पिक मार्ग दिया गया है। यात्री बसों के लिए केशकाल घाट मार्ग पूरी तरह बंद रहेगा, जिसके लिए एक नया रूट निर्धारित किया गया है. जगदलपुर से रायपुर जाने वाली बसें अब विश्रामपुरी चौक, गोविंदपुर और दुधावा के रास्ते से गुजरेंगी, और यही मार्ग रायपुर से जगदलपुर आने वाली बसों के लिए भी होगा.

इन वाहनों के लिए होगा वैकल्पिक रूट

भारी मालवाहक वाहनों के लिए भी एक अलग मार्ग तय किया गया है. जगदलपुर से रायपुर जाने वाले वाहन अब विश्रामपुरी–मालगांव–बोरई–नगरी–दुगली–कुरूद होते हुए रायपुर जाएंगे। इसी तरह रायपुर और राजनांदगांव से आने वाले मालवाहक वाहन रायपुर–धमतरी–कांकेर–अंतागढ़–नारायणपुर–कोंडागांव होते हुए जगदलपुर पहुंचेंगे.

नवीनीकरण के लिए प्रशासन का दावा

प्रशासन का दावा है कि 15 दिनों के इस मेगा बंद से घाट में होने वाले कांक्रीटिंग और डामरीकरण कार्य के बाद जाम की समस्या से काफी हद तक छुटकारा मिल जाएगा. इसके लिए व्यापक योजना बनाई गई है, जिसमें घाट के 6 प्रमुख मोड़ों को सुधारकर वहां कांक्रीटिंग और डामरीकरण किया जाएगा.

error: Content is protected !!