Advertisement Carousel

10वीं-12वीं प्री-बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी,20 जनवरी से आयोजित होंगी परीक्षाएं

रायपुर । छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने 10वीं और 12वीं के प्री-बोर्ड परीक्षा की टाइम टेबल जारी कर दी है। यह परीक्षाएं 20 जनवरी से शुरू होकर 29 जनवरी तक चलेंगी। परीक्षा का समय दोपहर 12 बजे से लेकर 3:15 बजे तक निर्धारित किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि बच्चों को प्री बोर्ड परीक्षा बोर्ड वार्षिक परीक्षा के जैसे ही आयोजित की जाएगी ताकि बच्चों बोर्ड के मुख्य परीक्षा में परेशानी ना हो। दोपहर 12 बजे स्टूडेंट क्लास रुम में पहुंच जाएंगे। दोपहर 12.5 मिनट में उत्तर पुस्तिका वितरित की जाएगी। 12.10 अध्ययन छात्र प्रश्न पत्र हल करेंगे और 12.15 से आंसर शीट में उत्तर लिखाना शुरू करेंगे।

error: Content is protected !!