Advertisement Carousel

महापौर पद की दावेदारी को लेकर हलचल तेज, हनुमान मंदिर में सरिता वर्मा ने दिया आवेदन, टिकट की लगाई गुहार

रायपुर। महापौर पद के लिए राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। बीजेपी की वरिष्ठ पार्षद सरिता वर्मा ने महापौर पद के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत करने का अनोखा कदम उठाया है। उन्होंने हनुमानजी के मंदिर में जाकर भगवान से टिकट दिलाने की प्रार्थना की है।

सरिता वर्मा तीन बार महामाया मंदिर वार्ड से पार्षद रह चुकी हैं और अपने क्षेत्र में सक्रिय जनप्रतिनिधि के रूप में पहचानी जाती हैं। अब वे रायपुर के महापौर पद के लिए बीजेपी से टिकट की दावेदारी कर रही हैं।

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के बाद उन्होंने मंदिर में आवेदन देकर भगवान से आशीर्वाद लिया। सरिता वर्मा के इस कदम ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। अब यह देखना होगा कि पार्टी नेतृत्व उनकी दावेदारी को कितनी प्राथमिकता देता है।

बीजेपी में महापौर पद की दौड़ को लेकर कई नाम चर्चा में हैं, लेकिन सरिता वर्मा का यह अनोखा प्रयास उन्हें अन्य दावेदारों से अलग बनाता है। टिकट मिलने पर वे रायपुर नगर निगम के विकास को नई दिशा देने का दावा कर रही हैं।

error: Content is protected !!