Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर रायपुर में दिखेगा भारतीय वायुसेना का दम, ‘सूर्य किरण’ टीम करेगी एरोबेटिक डिस्प्ले


रायपुर। इस वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस (1 नवंबर 2025) पर राजधानी रायपुर के आसमान में देशभक्ति और रोमांच का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। भारतीय वायुसेना की विख्यात सूर्य किरण एरोबेटिक टीम रायपुर में हवाई करतबों का भव्य प्रदर्शन करेगी।

इस खास आयोजन को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की स्वीकृति मिली है, जो रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल की पहल पर संभव हुआ है। सांसद अग्रवाल ने बताया कि यह प्रस्तुति प्रदेशवासियों, खासकर युवाओं में राष्ट्रीय चेतना और प्रेरणा का संचार करेगी।

उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ का स्थापना दिवस गर्व और आत्मसम्मान का प्रतीक है। इस दिन रायपुर की धरती से भारतीय वायुसेना के शौर्य का साक्षात्कार करना हर नागरिक के लिए गौरव की बात होगी। मैं इस निर्णय के लिए रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।”

बताया गया है कि यह प्रदर्शन भारतीय वायुसेना की तयशुदा सुरक्षा और अभ्यास मानकों के अनुरूप होगा। कार्यक्रम की संपूर्ण तैयारियां राज्य प्रशासन, वायुसेना और रक्षा मंत्रालय के समन्वय से की जाएंगी।

गौरतलब है कि सूर्य किरण एरोबेटिक टीम देश-विदेश में अपने रोमांचक हवाई करतबों के लिए जानी जाती है। ऐसे में रायपुरवासियों के लिए यह आयोजन एक ऐतिहासिक और यादगार अवसर बनने जा रहा है।


error: Content is protected !!