खुशवंत साहू पर हमले के बाद बोले सतनामी धर्मगुरु, कहा- सत्ता में आने के बाद हो रहे हमले, पहले कभी नहीं हुआ ऐसा
रायपुर।
भाजपा विधायक और सतनामी समाज के युवा नेता गुरु खुशवंत साहू पर हुए हमले के बाद अब उनके पिता और समाज के सर्वोच्च धर्मगुरु गुरु बालदास का बयान सामने आया है। उनका तीखा और भावनात्मक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि “यदि हमारे परिवार पर आंच आई, तो यह आग सिर्फ छत्तीसगढ़ में नहीं, पूरे देश में फैलेगी।”
गुरु बालदास ने इस हमले को पूर्व नियोजित साजिश बताया और कहा कि सत्ता में आने के बाद इस तरह के हमले हो रहे हैं। “ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। यह हमला सिर्फ मेरे बेटे पर नहीं, बल्कि पूरे सतनामी समाज के भविष्य पर है,” उन्होंने कहा।
प्रशासन पर झूठी कहानी गढ़ने का आरोप
गुरु बालदास ने प्रशासन द्वारा इस हमले को “दुर्घटना” बताने की थ्योरी को सिरे से खारिज करते हुए कहा –
“यह पूरी तरह साजिश है, इसे दुर्घटना बताना एक झूठा प्रचार है।”
उन्होंने आगे कहा कि शासन और प्रशासन को सतनामी समाज के आक्रोश की गंभीरता का अंदाज़ा है।
“अब समाज चुप नहीं बैठेगा। यह हमला हमें चुप करवाने की कोशिश है, लेकिन हम न्याय मिलने तक संघर्ष करेंगे।”
समाज में उबाल, आंदोलन की आशंका
इस घटना के बाद सतनामी समाज में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। कई संगठनों ने इसे समाज पर हमला बताया है और प्रशासन से तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। यदि जल्द कार्रवाई नहीं होती, तो आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।
क्या बोले गुरु बालदास:
“हमारे परिवार पर आंच आई तो छत्तीसगढ़ नहीं, पूरा देश जलेगा।”
“हमला केवल बेटे पर नहीं, पूरे समाज के सम्मान पर है।”
“सत्ता में आते ही हमलों की शुरुआत क्यों?”
“प्रशासन की ‘दुर्घटना’ थ्योरी झूठी, ये साजिश है।”
