कोरिया / आज दोपहर लोक सुराज के अगले पड़ाव में प्रदेश के मुखिया डॉ. रमन सिंह कोरिया के सलगवा कला पहुँचे, जहाँ उन्हें हेलीपेड पर ही जिले के सैकड़ो कोंग्रेसियो ने रमन सिंह वापस जाओ के नारे लगाते हुए काले झण्डे दिखाने की कोशिष की, मौके पर पुलिस ने तत्काल इन सैकड़ो कोंग्रेसियो को गिरफ्तार कर सोनहत थाने में लाया गया है यह प्रदर्शन गुलाब कमरों कांग्रेस नेता के अगुआई में किया गया था.
मुख़्यमंत्री को काले झण्डे दिखाते कॉंग्रेसी गिरफ्तार
