रिपोर्ट / ध्रु दिवेदी / 9425583677
कोरिया – मनेन्द्रगढ / कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ में शासकीय योजनाओं की हालत कैसी है इसका नजारा तब सामने आया जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुक्तांजलि वाहन होने के बाद भी मृतक के परिजनों को वाहन नहीं दिया गया जिसके कारण मृतक के परिजनों को शव एक ऑटो में लेकर जाना पड़ा।
मनेन्द्रगढ़ के रापाखेरवा इलाके में मोबाईल लगाने के दौरान एक 15 वर्षीय किशोर की करेंट लगने से मौत हो गई थी। घटना के समय मृतक के पिता भैयालाल भोपाल में थे जिसकी वजह से मृतक के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मरचुरी में रखवा दिया गया । सुबह जब मृतक के पिता अस्पताल पहुँचे तब उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से अपने बेटे के शव को पोस्टमार्टम हेतु ले जाने के लिये मुक्तांजलि वाहन की माँग की। इस दौरान वहा मौजूद कर्मचारी ने यह कहते हुए वाहन देने से मना कर दिया कि इस वाहन से केवल शव को हम घर तक छोड़ते हैं तब मज़बूरी में मृतक के परिजन शव को किसी प्रकार ऑटो में रखकर चीर घर तक ले गये। इस घटना ने स्वास्थ्य विभाग में चल रही भर्राशाही को एकबार फिर उजागर कर दिया है।
अब देखना है कि जिले के आलाधिकारी इस मामले में क्या कार्यवाही करते हैं। इस मामलें में जानकारी मिलने के बाद एसडीएम मनेन्द्रगढ पीके साहू एवं विधायक श्यामबिहारी जायसवाल ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली व आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
