कोरिया – चिरमिरी / नगर पालिक निगम चिरमिरी स्थित वार्ड न. – 37 एवं 38 के मध्य में निर्मित अधूरे पार्क का 19.00 लाख से होगा सौंदर्यीकरण जिसका भूमिपूजन कल चिरमिरी महापौर के.डोमरु रेड्डी ने वार्डवासियों एवं बुजुर्गों के उपस्थिति में किया।
डोमनहिल में लम्बे समय से लोगों के बीच हो रहे इंतजार की घड़ी अब महापौर डोमरू रेड्डी के दिलचस्पी लेने के साथ समाप्त होने के कगार पर आ गया है। महापौर ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि यहाँ के सौंदर्यीकरण कार्य में घास लगाना, फूलों की बागबानी, पेंटिंग, लाइटिंग, स्टील रेलिंग, सिटिंग चेयर एवं पार्क के सौंदर्यीकरण के समस्त कार्यों को किया जायेगा। जिससे लोग एक व्यवस्थित पार्क का लुफ्त उठा सकेंगे। इस दौरान महापौर रेड्डी ने भूमिपूजन अवसर पर अधिकारियों को इस पार्क को डोमनहिल की जनता को आगामी दो महीने के भीतर जनवरी के प्रारम्भिक सप्ताह में सौंदर्यीकरण का कार्य समाप्त कर जनता की सेवा में समर्पित करने निर्देशित किया।
इस मौके पर महापौर परिषद् के सदस्य विजय चक्रवर्ती, ओमप्रकाश कश्यप, रज्जाक खान, श्रीमती रजनी प्रजापति, शांति देवी, पार्षद डॉक्टर मोहित बंजारे, श्रमिक नेता बासुदेव पाण्डेय, बृजनंदन सिंह, व्यापारी दुलाल मजूमदार, चुस्कु सिंह, राजेश कुमार बच्ची, संदीप सोनवानी, राहुल भाई पटेल, राहुल सिंह लक्की, सदाशिव बारीक़, शेख सलीम, पिंटू खान निगम अभियंता विजय वधावन, नेहरू दास एवं वार्ड के नागरिकगण मौजूद रहे।
