00 बरतुंगा में जनसंपर्क के दौरान नियमित साफ सफाई पर मिले शिकायतों से महापौर हुए नाराज, एस ई सी एल के इंजीनियर को दिया कड़ा निर्देश
00 महापौर रेड्डी ने किया 37.25 लाख रूपये के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन
चिरमिरी । चिरमिरी का टापू कहे जाने वाले बरतुंगा कालरी के वार्ड क्रमांक-25 में आने वाले कोठारी साइड में चिरिमिरी के महापौर के. डोमरु रेड्डी ने 18 लाख रूपये की लागत से स्वछ भारत मिशन के तहत बनने वाले सॉलिड & लिक्विड रिसायकिल मैनेजमेंट सेंटर का भूमिपूजन किया ।
उपरोक्त प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए चिरिमिरी के महापौर के. डोमरु रेड्डी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश के हर नगरीय निकायों में महिला स्व सहायता के माध्यम से घर घर कचरा एकत्र कर उसका पृथकीकरण कर उसे बाजार में बेचने की सरकार की योजना है जिसके लिए चिरमिरी नगर पालिक निगम चयनित 8 स्थानों पर सॉलिड & लिक्विड रिसायकिल मैनेजमेंट सेंटर खोल रही है जिसके लिए बरतुंगा के कोठारी में भूमिपूजन किया गया। इससे पूर्व एस एल आर एम सेंटर के तीन स्थानों केराडोल में अटल आवास के पास, ट्रांसपोर्ट नगर में आई टी आई कालेज के पास तथा गोदरीपारा में नागेश्वर काली मंदिर के नीचे भूमिपूजन किया जा चूका है । इस प्रोजेक्ट की अन्य तैयारियां भी पूरी हो चुकी है । स्वच्छ भारत मिशन के इस प्रोजेक्ट में काम करने के लिए चिरिमिरी नगर प्सलिक निगम में कुल 22 महिला स्व सहायता समूहों के आवेदन प्राप्त हुए है जिसमे कुल 180 महिलाओ को रोजगार प्राप्त होगा । वर्तमान में इस प्रोजेक्ट को पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में गेल्हापानी में चालू किया गया है ।

एस एल आर एम सेंटर के भूमिपूजन के बाद महापौर के. डोमरु रेड्डी ने बरतुंगा के कोठारी में पैदल जन संपर्क प्रारम्भ किया जिसमें ज्यादातर लोगो ने कचरे का उठाव नहीं होने, नालियों के जाम होने, जगह जगह गंदगी जमा होने एवं नालियों का बदबूदार पानी सड़को पर बहने की शिकायत की , जिसको बेहद गंभीरता से लेते हुए महापौर के डोमरु रेड्डी ने वहीँ से चिरिमिरी ओ सी पी के इंजिनियर को फोन लगाकर तत्काल इस समस्या को दूर करने का कड़ा निर्देश दिया । बरतुंगा कालरी के लोगो ने वहाँ पानी की समस्या बताते हुए हर सप्ताह 2 दिन टैंकरों से पानी वितरण कराने की मांग की, जिस पर महापौर श्री रेड्डी ने तत्काल निगम के जल प्रभारी को बरतुंगा की पानी टंकियों में पानी भरवाने का निर्देश दिया ताकि लोगो को हर दिन पानी उपलब्ध हो सके। लोगो ने महापौर का ध्यान ढाई साल से अधूरे पड़े सामुदायिक भवन की ओर आकृष्ट कराया, जिस पर महापौर श्री रेड्डी ने सम्बंधित ठेकेदार की अमानत राशि जप्त कर उसे ब्लैक लिस्टेड करने तथा भवन के निर्माण के लिए दूसरा टेंडर निकालने की जानकारी दी।
इसके बाद महापौर के. डोमरु रेड्डी डी ए व्ही स्कूल के स्टाफ क्वार्टर गये जहाँ रहने वाले शिक्षकों ने उन्हें कोठारी के आउटर नाले का पानी स्टाफ क्वार्टर में घुसने एवं बिजली की समस्या से अवगत कराया । इस पर महापौर के. डोमरु रेड्डी ने एस ई सी एल के गारवेज ठेकेदार को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें तत्काल कोठारी के आउट साइडर नाले की सफाई करने का निर्देश दिया और कालरी के अधिकारियो को डी ए व्ही स्कूल के स्टाफ क्वार्टर में बिजली चालू करने को कहा ।
इसके बाद महापौर के. डोमरु रेड्डी ने हल्दीबाड़ी के वार्ड क्रमांक-17 में वाटर एटीएम के पीछे बन रहे पार्क हेतु 1.25 लाख की लागत से बनने वाले फेंसिंग तथा बड़ा बाजार के वार्ड क्रमांक-34 में 18 लाख की लागत से बनने वाले एस एल आर एम सेंटर का भूमिपूजन किया ।
इस दौरान महापौर के. डोमरु रेड्डी के साथ एम आई सी सदस्य विजय चक्रवर्ती, रजत दत्ता, ओम प्रकाश कश्यप, रज्जाक खान, नीलांचल रावल, रामदेव मिंज, दुलारी खटीक, बलदेव दास, स्थानीय पार्षद प्रीति सिंह, राजीव रतन पांडेय, निगम के उप अभियंता अशोक सिंह व विजय बधावन, प्रबुध्द नागरिक आशुतोष मिश्र, डॉ अग्रवाल, पूर्व पार्षद रघुनन्दन यादव, राजकुमार सिंह एवं सैकड़ो की संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे ।