कोरिया / चिरमिरी – बुधवार को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल श्रीवास्तव ने कलेक्टर कोरिया नरेंद्र दुग्गा के दौरे के दौरान भेट करते हुए ग्रामीणों व किसानों की समस्याओ को लेकर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन सौंपते हुए श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष अवर्षा के कारण समूचे कोरिया जिले में किसानों की फ़सल प्रभावित हुई है। ज़िला प्रशासन के प्रारंभिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के आधार पर समूचे ज़िले को सुखा घोषित किया गया है। कुछ स्थानों पर फ़सल संतोषजनक रहा है, तो वही कुछ फ़सल बुरी तरह से प्रभावित हुए है व सूखे की चपेट में आये है। श्रीवास्तव ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र खड़गवां ब्लाक के ग्राम ठग्गाव, दुग्गी शिघत, जरौधा, सकडा, पेंड्री की फ़सल बुरी तरह से सूखे की चपेट में है। इन स्थानों पर किसान अपने कुछ खेतो पर बोनी नहीं कर पाए। और जो खेती किये है, उनकी फ़सल की स्थिति भी बुरी तरह से दयनीय है, उन्होंने कलेक्टर कोरिया श्री दुग्गा से उपरोक्त स्थानों पर फ़सल का पुनः निरिक्षण कराकर किसानों को सुखा राहत की निर्धारित राशि व फ़सल बीमा योजना का लाभ दिलाया जाए। इसके साथ ही श्रीवास्तव ने 2005 से कदरेवा, आमाडांड में ग्रामीणों को वन अधिकार पट्टा प्राप्त नहीं हुआ है। उन्हें जल्द पट्टा दिलाए जाने की आग्रह की। साथ ही ग्राम सामरमाड़ा में अवैध गिट्टी, बोल्डर का जो उत्खनन हो रहा है, उस पर रोक लगाया जाए।
इन सभी समस्याओ को कलेक्टर कोरिया नरेंद्र दुग्गा ने गंभीरता से लेते हुए एसडीएम समेत अन्य संबधित अधिकारियो को ग्रामीणों व किसानों की समस्या के लिए जल्द ही निराकरण की बात कही है।
