कोरिया / ग्राम उजियारपुर के रेल्वे ओवरब्रीज से युवक हाई टेंशन तार में झुलझते हुए रेल्वे ट्रेक में गिरा। इस युवक का नाम राज बताया जा रहा है और यह स्थानीय ग्राम उजियारपुर का ही रहने वाला था, जिसकी उम्र 15 वर्ष बताई गई है।
युवक की माँ ने बताया कि रेल्वे ओवर ब्रिज के किनारे खड़े होकर रेल्वे लाईन की ओर देख रहा था तभी संतुलन बिगड़ा और वह हाई टेन्शन तार के पहले तो चपेट में आया फिर रेल लाईन के बीच गिरा। जिसे आनन फानन में एक डम्फर वाहन से जिला अस्पताल लाया गया, पर हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टर ने तत्काल अम्बिकापुर रेफर कर दिया है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा 108 वाहन को फोन लगाया गया था उसके वावजुद देरी होने के वजह से घायल युवक को डम्फर में जिला अस्पताल लाना पड़ा।
हाई टेंशन तार की चपेट में आया युवक, फिर समय पर नही पहुची 108, डम्फर में जिला अस्पताल पहुँचा घायल, हालत गंभीर – अम्बिकापुर रेफर
