रायपुर / बुरा न मानो होली है…. राजधानी में राजनेताओ ने आज अपने सारे राजनीतिक गीले शिकवे भूल कर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर गले लगते हुए होली की शुभकामनाये दी।

वाकई होली का रंग भी अजीब है… मौका था होली मिलन समारोह का जब राजधानी में आर.डी.ए. के चैयरमेन और भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्तिथि तो स्वभाविक थी ही लेकिन इस आयोजन में कांग्रेस और जोगी कांग्रेस के भी कई दिग्गज नेता नज़र आये जो होली के मिश्रित रंग में सारे राजनीतिक गीले शिकवे भूल कर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हुए गले मिल कर बधाई देते हुए नजर आए और साथ ही साथ आपस मे चुटकियां भी ली गई।
जोगी कांग्रेस के प्रवक्ता नितिन भंसाली इस आयोजन में भाजपा विधायक श्रीचंद सुंदरानी और आर.डी.ए.के चैयरमेन संजय श्रीवास्तव और अन्य नेताओं के साथ गले मिलते हुए गुलाबी रंग के साथ – साथ भगवा रंग में भी नज़र आये। इसी बीच वहा एक बीजेपी नेता ने चुटकी लेते हुए कहा कि जोगी कांग्रेस के प्रवक्ता नितिन पर गुलाबी रंग के साथ भगवा रंग ज्यादा हावी दिखाई दे रहा है।
