Advertisement Carousel

कोनराड संगमा ने ली CM पद की शपथ, राजनाथ – शाह हुए समारोह में शामिल

00 मेघालय में NDA की सरकार
00 संगमा ने मेघालय के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली
00 संगमा के साथ 11 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली
00 पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा के सबसे छोटे बेटे हैं कोनराड

शिलांग / आज नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के अध्यक्ष कोनराड संगमा ने मंगलवार को मेघालय के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली। मेघालय के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने कोनराड को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। गंगा प्रसाद ने कोनराड को सोमवार को प्रदेश में सरकार बनाने का आमंत्रण दिया था। राज्‍य में पांच दलों और एक निर्दलीय के समर्थन से एनडीए सरकार बनी है। कोनराड के साथ जेम्स पीके संगमा, ए एल हेक समेत 11 मंंत्री भी शपथ ली। बता दें कि प्रदेश में एनपीपी की अगुवाई में बनी सरकार को बीजेपी के विधायकों का भी समर्थन प्राप्त है।

कोनराड संगमा ने मंगलवार को कहा था, ‘मेरे पास संख्याबल होने के कारण राज्यपाल ने राज्य में सरकार बनाने के लिए मुझे आमंत्रित किया है।’ इसकी पुष्टि करते हुए राज भवन के एक अधिकारी ने कहा, ‘राज्यपाल ने सरकार बनाने के लिए कोनराड संगमा को आमंत्रित किया है, क्योंकि उनके पास 34 विधायकों का समर्थन है।’

बीजेपी ने रचा इतिहास-राजनाथ सिंह – कोनराड संगमा के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें बधाई दी और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। न्यूज एजेंसी ने बताया कि राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले लोगों को यह लगता था कि नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में सिर्फ कांग्रेस ही राज कर सकती है, लेकिन बीजेपी ने बदलाव कर इतिहास रचा है।

ज्ञात हो कि चुनावों के नतीजों के ऐलान के बाद विधानसभा की स्थिति देखी जाए तो 60 में से 21 कांग्रेस के खाते में है। वहीं एनपीपी के खाते में 19 और बीजेपी के खाते में महज 2 सीटें ही आई हैं। जबकि यूनाईटेड डेमोक्रेटिक पार्टी को 6 और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को 2 सीटें मिली हैं।

उल्‍लेखनीय है कि संगमा ने सोमवार शाम राज्‍यपाल गंगा प्रसाद से मुलाकात की थी और 60 सदस्यीय विधानसभा में 34 विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश किया था। बैठक के बाद संगमा ने कहा, ‘हमने राज्यपाल से मुलाकात की और 34 विधायकों के समर्थन का पत्र पेश किया, जिसमें 19 विधायक एनपीपी के, 6 यूनाईटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट, 4 पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, 2 हिल स्टेट डेमोक्रेटिक पार्टी (एचएसपीडीपी), 2 भाजपा के और एक निर्दलीय विधायक है।’

केंद्र और मणिपुर में भाजपा की सहयोगी पार्टी है एनपीपी
मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बनी है, जहां कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी जो अपनी विरोधी नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) से मामूली अंतर से आगे है। एनपीपी केंद्र और मणिपुर में भाजपा की सहयोगी पार्टी है।

पिछले दस वर्षों से राज्य की सत्ता में रही कांग्रेस को 27 फरवरी को 59 सीटों पर हुए मतदान में 21 सीटें हासिल हुईं. यह आंकड़ा सामान्य बहुमत से दस कम है। कांग्रेस के पार्टी पदाधिकारियों और नेताओं ने कहा कि राज्यपाल के साथ बैठक में उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया था। कांग्रेस के तीन केंद्रीय नेताओं- कमलनाथ, अहमद पटेल और सीपी जोशी के प्रतिनिधिमंडल ने बीते शनिवार को राज्यपाल से मुलाकात की थी।

error: Content is protected !!