Advertisement Carousel

BJP प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने सड़क हादसे में बुरी तरह हुए घायल, उपचार जारी

रायपुर / बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने आज शाम सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गये। घटना रायपुर के टाटीबंध की है।

बता दे कि हादसा उस वक्त हुआ, जब पूर्व मंत्री हेमचंद यादव की अंत्येष्टि से भाग लेकर सच्चिदानंद उपासने वापस रायपुर लौट रहे थे। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता और सरगुजा के प्रभारी सच्चिदानंद उपासने को गंभीर चोटें आयी है उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दुर्घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर में हुई पूर्व मंत्री हेमचंद यादव की अंत्येष्टि में शामिल होने के बाद शाम को सच्चिदानंद उपासने वापस रायपुर लौट रहे थे। इसी दौरान जब उनकी गाड़ी टाटीबंध के करीब पहुंची तो आगे-आगे चल रही एक ट्रक ने अचानक से ब्रेक लगा दिया जिसके बाद पीछे से आ रही उपासने की कार सीधे ट्रक से भिड़ गयी। इस हादसे में उपासने की गंभीर चोटें आयी है। बताया जा रहा है कि सच्चिदानंद उपासने के पीठ, कमर, गर्दन और सीनें में चोटें आयी है। डाक्टरों ने उन्हें अपनी निगरानी में रखा है।

error: Content is protected !!